आज दिनांक 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने पटना के GPO गोलम्बर के पास बने नवनिर्मित मल्टी मॉडल हब और अंडर ग्राउंड सबवे का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पुल निगम चेयरमैन शीर्षत कपिल अशोक, विभाग के सचिव अभय सिंह और नगर आयुक्त अनिमेष परासर भी मौजूद रहे।
वहीं, इस संबंध में नितिन नवीन ने बताया कि पटना शहर को विकसित करने के लिए Multi Modal Hub और Subway का निर्माण किया जा रहा है।यह केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके तहत Subway के लिए कुल 84.83 करोड़ एवं Multi Modal Hub के लिए 73.07 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदान की गई है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित किया जाना है।
वहीं, उन्होंने बताया कि पटना जीपीओ गोलम्बर के समीप नवनिर्मित Multi-Modal Hub का निर्माण किया जा रहा है। यह यातायात के विभिन्न स्त्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र है, जहां सिटी बस, ऑटो, टैक्सी एवं निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही यहां पटना रेलवे स्टेशन तथा महावीर मंदिर, बुद्धा पार्क को जोड़ने हेतु भूमिगत मार्ग (Subway) का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिसके कारण Road Cross करना एक बड़ी चुनौती बनी रहती है। साथ ही दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। इसी कारण Under Ground Subway का निर्माण किया जा रहा है।
बता दें कि इस Multi Modal Hub में 32 बस एवं 225 कार पार्किंग की व्यवस्था है। सब-वे की कुल लम्बाई 440 मीटर है, जिसमें ट्रेवेलेटर (Travelator) की संख्या 4 है, जिनकी लम्बाई क्रमश 18 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर एवं 55 मीटर अर्थात कुल 148 मीटर है। इसके अलावा एस्केलेटर (Escalator) की संख्या 2 रखी गयी है। वहीं, लीफ्ट (Lift) की संख्या 2 है जो महावीर मंदिर निकास के पास एवं मल्टी-लेवल पार्किंग के पास है। साथ ही भूमिगत लम्बाई में HVAC (Heat Ventilation Air Conditioning की व्यवस्था है।
साथ ही बता दें कि इस मल्टी मॉडल हब में कुल 3 प्रवेश/निकास की व्यवस्था है। वहीं, सब-वे का उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जाएगा। पैदल यात्रियों द्वारा पटना जंक्शन स्टेशन तथा बुद्धा स्मृति पार्क से अन्य शहरों में जाने हेतु रेलवे स्टेशन के ट्रैफिक जाम से बचते हुए भूमिगत मार्ग का उपयोग करते हुए Multi-Modal Hub तक पहुँच कर सिटी बस से पटना शहर क विभिन्न जगहों पर जाने के लिए उपयोग किया जा सकेगा।