बिहार की राजधानी पटना में स्थित IGIMS इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कुछ दिन पहले डॉक्टर और मरीजों के बीच हुए मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि IGIMS में एक और विवाद हो गया। बताया जा रहा कि अस्पताल में बुधवार की शाम छह बजे जमकर चाकूबाजी हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह पूरी घटना अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक के पास घटी। घायल प्रमोद कुमार को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, IGIMS में दो दलालों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद छपरा के एक कैंसर पीड़ित के शव को पहुंचाने को लेकर हुआ है। इस दौरान एक दलाल ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसपर भी हमला कर दिया गया। लेकिन तभी चाकू का हैंडिल टूट गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और मरीजों के परिजनों ने उसे दबोचा और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान इमरजेंसी के बाहर लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
वहीं, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पिछले तीन दिनों में मारपीट की यह दूसरी घटना आईजीआईएमएस में हुई है। सोमवार को डॉक्टरों व मरीज के परिजनों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान एक शख्स ने पिस्टल लहरा दिया था। चाकू के हमले में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।