[Team Insider]: दानापुर पुलिस ने शनिवार को चोरी का मोबाइल बेच रहे तीन युवकों को आनंद बाजार से गिरफ्तार किया है। इनसे 8 लाख के मोबाइल बरामद हुए हैं। 66 महंगे मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आनंद बाजार के आसपास कुछ अपराधी तत्व चोरी का मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
65 महंगे मोबाइल मिले
पुलिस ने एक टीम गठन कर छापेमारी की। छापेमारी कर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उनके झोले खंगालने शुरू किए तो पुलिस को यह देखकर काफी आश्चर्य हुआ कि उनके पास से 66 महंगे मोबाइल मिले। दानापुर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जब्त मोबाइलों की कीमत 7-8 लाख है। बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोपाल नोनिया, धीरज कुमार और शेख रहमान झारखंड के निवासी हैं। ये सभी बिहार से लेकर झारखंड तक मोबाइल लूटपाट कर बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते हैं।