कल रविवार को पटना से सटे बख्तियारपुर में प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार जनसंवाद करने पहुंचे थें। जहां प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक से हमला कर दिया। इस अनजान व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरा में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फ़ैल गई। आज विधानसभा में जिसे लेकर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने भी इस घटना की निंदा की और सरकार को घेरा।
एक लाख ग्यारह हजार का इनाम
वहीं आज मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा सीएम नीतीश पर हमले को लेकर जदयू नेता ने इनाम की घोषणा कर दी है। जदयू नेता ने कहा कि हमलावार का हाथ जो भी तोड़ कर लाएगा उसे एक लाख ग्यारह हजार का इनाम दिया जाएगा। जदयू नेता कहा कि यह सीएम पर हमला नही बल्कि पुरे प्रदेश पर हमला है. जदयू नेता का नाम चन्दन सिंह सम्राट है। चंदन सिंह खुद को जदयू नेता बता रहा था. इस जदयू नेता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर हमला होना मतलब की बिहार पर हमला होना है। यह सुरक्षा में हुई चूक का मामला है इसे लेकर युवाओं को आगे आना चाहिए।
जदयू के कथित नेता चन्दन सम्राट ने जदयू कार्यकर्ताओं को आह्वाण करते हुए कहा कि जदयू के कार्न्तिकारी कार्यकर्ताओं से अपील है कि जो भी ह्मलाकारने वाला का हाथ तोडेगा उसे एक लाख ग्यारह हजार इनाम मिलेगा।