पूर्व मध्य रेलवे के राजस्व में अहम योगदान देने वाले स्टेशनों की लिस्ट में बिहार के स्टेशनों का दबदबा जारी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी पटना जंक्शन ने 6 अरब 89 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके पहला स्थान हासिल किया है.
टॉप 5 में 4 बिहार स्टेशन:
पूर्व मध्य रेलवे के टॉप 40 कमाई करने वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल कुल 5 में से 4 स्टेशन बिहार के हैं. इनमें पटना जंक्शन के बाद मुजफ्फरपुर (2.75 अरब+), दानापुर (2.69 अरब+) और गया (2.31 अरब+) का स्थान आता है. इसके अलावा, दरभंगा (1.73 अरब+) बिहार में पांचवें और पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में सातवें नंबर पर है.
इस लिस्ट में बिहार के अन्य प्रमुख स्टेशन भी शामिल हैं, जैसे –
- राजेंद्रनगर टर्मिनल (8वां)
- पाटलिपुत्र (10वां)
- बक्सर (12वां)
- आरा (11वां)
- किउल (17वां)
- झाझा (36वां)
- बख्तियारपुर (35वां)
- मोकामा (34वां)
- पटना साहिब (40वां)
पटना जंक्शन से 100 करोड़ से ज्यादा की अनारक्षित टिकट बिक्री
सूची से पता चलता है कि पटना जंक्शन न केवल कुल राजस्व में बल्कि अनारक्षित टिकटों की बिक्री में भी अव्वल रहा है. इसकी कुल कमाई में से 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिर्फ अनारक्षित टिकटों की बिक्री से हुई है.
गया स्टेशन ने मारी बाजी:
बिहार के स्टेशनों के प्रदर्शन में एक रोचक तथ्य यह सामने आया है कि गया स्टेशन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन से आगे बाजी मार ली है. गया स्टेशन ने 2.31 अरब रुपये का राजस्व अर्जित कर बिहार में चौथे और कुल मिलाकर छठे स्थान पर है.