पटना के केंद्रीय विद्यालय बेली रोड आज से यानी की 30 मई से लेकर 2 जून तक बंद रहेगा। स्कूल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि विद्यार्थियों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि लोकसभा चुनाव की वजह से शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। इस कारण गुरुवार से 2 जून तक स्कूल ऑफिस बंद रहेगा। स्कूल के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि स्कूल में पहले ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई 21 जून से शुरू होगी।
वहीं, इससे पहले 27 मई को केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया गया था। यह मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया था। 11वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को ऑप्शन फॉर्म जमा करना था। यदि केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के छात्रों के एडमिशन के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो गैर-केवी छात्रों के आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के लिए पोर्टल खोले जाएंगे।
केंद्रीय विद्यालय ने 11वीं कक्षा के नामांकन नियमावली में बदलाव किया है। नई नियमावली के अनुसार केंद्रीय विद्यालय से 10वीं में पास विद्यार्थी खुद अपने ही स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे। अब केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11 में हर सेक्शन में अधिकतम 40 छात्रों को ही नामांकन दिया जाएगा।