बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास में मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के बाद खान सर ने मीडिया को बताया कि उनकी सीएम से किन मुद्दों पर बात हुई है। खान सर ने कहा कि सीएम से मुलाकात के दौरान डोमिसाइल नीति पर बात हुई है, क्योंकि जब डोमिसाइल नीति लागू हो जाएगी तो नौकरी में प्राथमिकता बिहार के युवाओं को मिलेगी। इस मुलाकात के समय बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे।
पेपर लीक का मुद्दा उठाया
खान सर ने कहा, स्टूडेंट्स के लिए कुछ समस्याएं थीं, उसी से संबंधित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है। सीएम नीतीश कुमार से जो बात हुई और वहां जो विभाग के लोग थे, सचिव थे, उन लोगों ने सकारात्मक तरीके से बात को लिया है। खान सर ने कहा कि पेपर लीक से बच्चों का मनोबल टूट जाता है। इसके साथ साथ हम लोगों का भी मनोबल टूट जाता है कि क्यों पढ़ा रहे हैं जब पेपर ही लीक होना है।
बताया जा रहा है कि ख़ान सर ने इस मुलाक़ात के दौरान नीतीश सरकार के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदम का समर्थन किया है। इसके अलावा दारोग़ा और शिक्षक परीक्षा में सरकार के द्वारा बेहतर कदम उठाए जाने पर उसकी सराहना की साथ ही कुछ और सुझाव भी दिए हैं।