पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर इलाके में राज स्वीट्स के सामने स्थित एक रुई-गद्दे की दुकान में भीषण आग लग गई, इस हादसे में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी।
दरअसल दुकान में रुई और गद्दे जैसे ज्वलनशील सामग्री होने की वजह से आग तेजी से फैल गई, आग की वजह से दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार ने लाखों के नुकसान की बात कही है। इधर आग लगने के बाद पुलिस और दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर आग को फैलने से रोक लिया। फिलहाल बिजली विभाग को शॉर्ट सर्किट की घटना की जांच और इलाके में बिजली के तारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि ‘दुकानों और आवासीय क्षेत्रों में बिजली के तारों और उपकरणों की नियमित जांच की जाए, ये भी देखा जाए कि दुकानों में आग बुझाने के उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों। इसके अलावा स्थानीय दुकानदारों और कर्मचारियों को आग से बचाव और प्राथमिक सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण दिया जाए।’
इधर आगजनी की घटना से दुकानदारों में दहशत है, राहत की बात है कि त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल स्थानीयों का कहना है कि ‘यह घटना एक चेतावनी है कि शहरी इलाकों में आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए फायर सेफ्टी और बिजली के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।’