[Team Insider]: केंद्र सरकार द्वारा पटना मेट्रो के लिए 19130 करोड़ रुपए जारी होगा। फिलहाल मेट्रो बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया कुछ इलाकों में चल रही है। यहां की जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाना है। अब इस फंड से मुआवजे का वितरण किया जा सकता है। मंगलवार को केंद्रीय आम बजट में फंड जारी किए जाने की घोषणा हुई। पिछले वित्तीय वर्ष में मेट्रो निर्माण के लिए 18978 करोड़ जारी किए गए थे। दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार 20-20 प्रतिशत हिस्सेदारी से मेट्रो बनवा रही है। बाकी के 60 प्रतिशत पैसे वित्तीय संस्थाओं से राज्य सरकार ले रही है।
इस साल 6.5 किलोमीटर में शुरू किया जा सकता है सफर
2022 में पटना मेट्रों के कुछ हिस्सों के चालू होने की पूरी संभावना है। शहर के 6.5 किलोमीटर में इसका परिचालन हो सकता है। मेट्रो का काम तेज गति से कंकड़बाग की मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी तक चल रहा है। रूट पर मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशन बनाए जाएंगे। इन क्षेत्रों में पाइलिंग का काम हो रहा है। 100 से ज्यादा पिलर बन चुके हैं। विद्युतीकरण का काम बाकी है। मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी रूट पर 40 फीट ऊंचा पिलर बना है।