पटना नगर निगम चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। चुनाव 20 अक्टूबर को होना है। प्रत्याशियों की तैयारी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के काफी पहले से चल रही है। निगम के 75 वार्ड में पार्षदों के चुनाव के साथ मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए भी सीधा चुनाव इस बार होना है। 75 वार्ड के पार्षदों के लिए कुल 503 वैध नामांकन हुए हैं। यानि हर वार्ड में औसतन छह नामांकन है। जबकि मेयर पद के लिए 33 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए 16 नामांकन आए हैं।
नामांकन वापसी 29 तक
वैसे तो पटना नगर निगम चुनाव के विभिन्न पदों के लिए कुल 571 नामांकन हुए थे। लेकिन पार्षदों के लिए आए 18 नामांकन रद्द हो गए। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए भी आया एक नामांकन भी अस्वीकृत किया गया। इसके बाद सभी पदों को मिलाकर अब 552 उम्मीदवार बचे हैं। हालांकि नामांकन वापसी का मौका अभी शेष है। प्रत्याशी 27 से 29 सितंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।