मानसून सत्र के दौरान विधानमंडल के दोनों सदनों से नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 पारित कर दिया गया है। इस संशोधन विधेयक में नगर पालिका की शक्ति को सरकार ने समाप्त कर दी है। अब इस विधेयक का विरोध शुरू हो गया है। पटना नगर निगम ने नीतीश सरकार के फैसले के विरोध में पटना के विद्यापति भवन में प्रतिकार सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पटना की मेयर सीता साहू के साथ बिहार के अलग-अलग जिलों से आए मेयर पति, स्थाई समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्य शामिल हुए।
मंत्री प्रेम कुमार के बयान पर भड़क गईं गया की डिप्टी मेयर, बोली- मिल जायें तो लहरा देंगे उनको
इस दौरान पटना मेयर सीता साहू ने कहा सरकार हम लोगों के हक का हनन कर रही है। उसके खिलाफ हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर सरकार मान जाती है तो हम लोग लड़ाई खत्म कर देंगे। नहीं तो हाईकोर्ट तक जायेंगे। थोड़ा बहुत सरकार बात मान रही है। पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। 9 अगस्त को नगर विकास विभाग के साथ बैठक होगी और अंतिम फैसला लिया जाएगा। उम्मीद कर रहे हैं कि हम लोगों के हक में फैसला होगा। मेयर सीता साहू ने इस बात को भी कहा कि अगर सकारात्मक फैसला नहीं लिया जाता है तो उसके बाद हम लोग कोर्ट तक जाएंगे।