Patna News राजधानी पटना में मुहर्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके तहत विधि-व्यवस्था को लेकर 353 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी रहेगी. जुलूस का ड्रोन से निगरानी की जायेगी और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आइसीसीसी से नजर रखी जायेगी. असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को बैठक में पदाधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने व अफवाहों का त्वरित खंडन करने की कार्रवाई करने को कहा है. बाइकर्स गैंग पर नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. मुहर्रम का त्योहार 17 जुलाई को मनाया जायेगा.
बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा :
डीएम व एसएसपी ने कहा कि चार क्विक रिस्पांस टीमों का भी गठन किया गया है. सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना लाइसेंस का कोई जुलूस नहीं निकले. अपने क्षेत्र में जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन निश्चित रूप से कर लें. डीजे के उपयोग पर पूर्णतः रोक रहेगा.
सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश
मुहर्रम को लेकर 353 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही सशस्त्र बल व लाठी बल को भी लगाया गया है. पटना सदर अनुमंडल में 55, पटना सिटी में 75 , दानापुर में 72, बाढ़ अमें 41, मसौढ़ी में 46 और पालीगंज में 64 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति हुए हैं.इन मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर तय समय पर उपस्थित रहने का निर्देश मिला है.
जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 22 मजिस्ट्रेट को सुरक्षित रखा गया है. पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 10, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 13, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 व पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में नौ मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रहेगी. डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक करने को कहा है. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व आवश्यक दवाओं के साथ एंबुलेंस रहेगा.
हेल्पलाइन नंबर जारी :
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीओ व एसडीपीओ की विशेष जिम्मेदारी है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है. जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0612-2219810/ 2219234 व पटना सिटी नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 2631813 है. आवश्यकतानुसार डायल 112 और पुलिस नियंत्रण कक्ष पटना से भी फोन नंबर 9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है.
सिटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश, सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी, सिटी एसपी अभिनव धीमन, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के लिए एसपी ग्रामीण रौशन कुमार वरीय प्रभार में रहेंगे.