[Team Insider]: पटना फिर कोरोना संक्रमण (Patna corona infection) में सबसे आगे है। एनएमसीएच (NMCH) कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां के 168 डॉक्टर पॉजिटिव (doctor positive) मिले हैं। तीन दिनों से अस्पताल के डॉक्टर व छात्र संक्रमित मिल रहे हैं। सोमवार को 72 और डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 49 मेडिकल के छात्र हैं। जबकि 23 जूनियर डॉक्टर हैं।
पटना एम्स और पीएमसीएच के भी डॉक्टर संक्रमित निकले
सोमवार को एनएमसीएच (NMCH) के अलावा एम्स (AIIMS), पीएमसीएच (PMCH), आईजीआईसी (IGIC) के डॉक्टर संक्रमित निकले। एम्स और पीएमसीएच के चार डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं। एम्स के चारों और पीएमसीएच के दो डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हैं। पीएमसीएच के संक्रमित दो डॉक्टर अन्य विभाग हैं। एनएमसीएच में शनिवार को 12 डॉक्टर पॉजिटिव हुए। रविवार को 84 और मिले। अब सोमवार को 84 और डॉक्टर संक्रमित पाए गए।
डॉक्टरों के संपर्क में आने वालों की होगी जांच
एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. एचएल महतो (HL Mahto) ने बताया कि संक्रमित छात्रों और डॉक्टरों के संपर्क में आए लोगों की जांच होगी। सभी का सैंपल मंगलार को लिया जाएगा। यही प्रक्रिया एम्स, पीएमसीएच और आईजीआईसी में होगी। इधर, पटना में सोमवार को 160 नए मरीज मिले। यहां नए संक्रमित 232 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 866 हो गई है।
डॉक्टरों में संक्रमण का कारण आईएमए सम्मेलन
पटना शहर में डॉक्टरों के संक्रमित होने का कारण एक हफ्ते पहले यहां हुआ आईएमए सम्मेलन (IMA Conference) हैं। इसमें देश भर के डॉक्टर शामिल हुए थे। पूरे एक दिन कार्यक्रम में सभी डॉक्टरों का मिलना-जुलना और खाना-पीना हुआ था। इसके तीन दिन बाद से ही डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल रही है। सम्मेलन में 10 हजार लोग शामिल हुए थे।
पटना सिटी में लगे कैंप में 10 पॉजिटिव निकले
पटना सिटी (Patna City) के विभिन्न इलाकों में सोमवार को कोरोना जांच शिविर (corona test camp) लगाया गया। इसमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। शिविर कंगन घाट, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, बालगुरुद्वारा और बाललीला गुरुद्वारे में लगाया गया था। तख्त श्री हरिमंदिर में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाल लीला गुरुद्वारा में 14 और कंगन घाट में 13 की रिपोर्ट संक्रमित मिली है।