पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस व एसटीएफ ने पानी टंकी के समीप स्थित सागर ब्यॉज हॉस्टल से गिरफ्तार नालंदा व बाढ़ के दो अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार इन दोनों को पुलिस ने कुछ साल पहले आठ आरोपितों के साथ पटना में ही गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जब बेल पर जेल से छूटे तो कुछ दिनों तक यह पुलिस के लिए मुखबीर का भी काम किया. कई आरोपितों व कुख्यातों की गुप्त सूचना देकर पुलिस से गिरफ्तार किया. इसके बाद से दोनों आरोपित आर्म्स तस्करी का धंधा में घुस गये.
इन लोगों के पास से एक कारबाइन, एक पिस्टल, चार देसी पिस्तौल, 35 कारतूस, तीन पिस्टल का मैगजीन, एक कारबाइन का मैगजीन, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक बाइक, एक हथौड़ी व अन्य सामान को बरामद किया गया है. ये दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पटना आये थे. पकड़े गये अपराधियों में बाढ़ के डुमरिया निवासी फुलचंद यादव व नालंदा के अस्थावां के डुमरावां का रहने वाला कुंदन चौधरी शामिल है. इन दोनों के खिलाफ में पटना व नालंदा जिले में हत्या, आम्र्स एक्ट व अन्य संगीन आरोपों के तहत केस दर्ज हैं.
जितने भी आर्म्स का जखीरा पकड़ाया है वह नये हैं. पुलिस को शक है कि यह डेमो दिखाने या तस्करी करने आया था. पूर्व के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस इस बिंदु पर भी पूछताछ की है कि कहीं यही किसी की हत्या तो नहीं करने आया था. फिलहाल इस मामले के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस इन दोनों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. ये दोनों हथियार तस्करी के साथ ही कांट्रेट किलिंग का भी काम करते हैं.