पटना : नव वर्ष की शुरुआत होते ही पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई है। हर कोई अपने अपने तरीके से अपने सगे संबंधियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है। बिहार के लिए यह नया साल और खास है क्योंकि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी है। सभी नेता और राजनीतिक दल नए साल की शुभकामना देने के साथ नया संकल्प भी ले रहे हैं।
मेरे प्रिय बिहारवासियों… नए साल के पहले दिन ही तेजस्वी यादव ने जारी की चिट्ठी
बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने भी नए साल पर नए पोस्टर और नए नारे के साथ आगाज किया है। पटना स्थित राजद मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें एक कविता के साथ हाल ही में तेजस्वी ने जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उनका जिक्र है। साथ ही लिखा है कि आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग।
बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए… नव वर्ष में तेजस्वी यादव ने लिया ये संकल्प
पोस्टर में तेजस्वी यादव की फोटो भी लगी है। ये पोस्टर आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने लगवाया है। पोस्टर के जरिए नए साल की बधाई भी दी है। आरजेडी ने नए पोस्टर पर लिखा है-नया साल है नई उमंग, आओ जुड़ें राजद संग। 2500 रुपये माई-बहिन को, 1500 बुजुर्ग अभिभावक को। युवाओं को रोजगार मिलेगा, मुफ्त 200 यूनिट बिजली संग। आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबगी यंग।