पटना: बख्तियारपुर फोरलेन के आरओबी पर रविवार को वार्ड पार्षद से 5.19 लाख रुपए की लूट हो गई। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर वार्ड पार्षद को कवर किया और उनसे रुपए लेकर बख्तियारपुर की ओर भाग गए। वार्ड पार्षद का नाम दीपक कुमार है, जो फतुहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 के पार्षद हैं।
रिश्तेदार को देने जा रहे थे रुपए
दीपक अपने किसी रिश्तेदार को रकम देने जा रहे थे। फतुहा से कार से गुजरने वाले थे। रिश्तेदार के पहुंचने में कुछ देर थी तो अपनी बाइक में तेल लेने पेट्रोल पंप चले गए। आरओबी के नजदीक वाले पेट्रोल पंप से तेल लेकर दीपक लौट रहे थे, तभी आरओबी के ऊपर दो बाइक पर सवार हथियारबंद चार अपराधियों ने दीपक को कवर कर लिया और उनके जैकेट के अंदर 5.19 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। अपराधियों ने दीपक की बाइक की चाबी ब्रिज के नीचे खेत में फेंक दी। दीपक ने इसकी सूचना फतुहा थाने को दी, लेकिन पुलिस को मौके पर कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। फतुहा एसडीपीओ राजेश मांझी और थानेदार ने घटनास्थल और आसपास की जगहों का बारीकी से मुआयना किया।