पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र (Patna Sahib) से कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित ने अपना अलग से संकल्प पत्र जारी किया है। उन्होंने अपनी लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए यह संकल्प पत्र जारी किया है। उनके संकल्प पत्र में पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने का वादा, पटना को बिजली के तारों से मुक्ति दिलाने का वादा, महिलओं को यातायात की निशुल्क सुविधा का वादा, शहर को खुले सीवर से निजात दिलाने का वादा, फतुहा को अनुमंडल बनाने का वादा, बख्तियारपुर फतुहा मे ट्रामा सेंटर खोलने का वादा, एग्जाम की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को निशुल्क सटेलाइट कोचिंग की सुविधा का वादा किया है।
क्षेत्र के विकास के लिए गारंटी का वादा
डॉ. अंशुल अविजित ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए जारी मेनिफेस्टो में कहा है कि वे पटना साहिब को नंबर वन शहर बनाएंगे। यह उनकी गारंटी है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं और चमड़ा उद्योग में कार्यरत लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला थाना की स्थापना का पूरा प्रयास करने का वादा किया है।
पवन सिंह को किसी पार्टी की जरूरत नहीं, वह अकेला शेर है… खेसारीलाल ने भरी हुंकार
अंशुल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। कृषि के बारे उन्होंने कहा कि मैं जीतने के बाद कृषि वैज्ञानिकों की टीम को समय-समय पर किसानों के पास भेजकर आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देंगे। पटना को आईटी हब बनाएंगे। मल्टी नेशनल कंपनियों के कार्यालय खुलवाएंगे। इसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में प्राथमिकता दिलायेंगे।
फतुहा विधानसभा क्षेत्र में एक महिला कॉलेज, गरीब तथा दलित छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था कराई जायेगी। पटना साहिब में लघु एवं कुटीर उद्योग को सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़वाया जाएगा। फतुहा एवं बख्तियारपुर क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की जाएगी।