भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के स्कूल के टाइमों में फिर बदलाव किया गया है। जिला दंडाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक (Patna DM) ने दंड प्रक्रिया संहिता के तहत नया आदेश जारी कर दिया है। राजधानी पटना में सभी स्कूलों में 10.30 बजे तक होगी पढ़ाई। 11वीं और 12वीं की कक्षा 11.30 बजे तक ही चलेंगी।
जिलाधिकारी ने अपने नए आदेश में साफ कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों को सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रखा जाएगा। यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के लिए हैं। इससे पहले यह समय 11.30 बजे तक था, लेकिन अब इसे और कम कर दिया गया है। इससे स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावक को काफी राहत मिली है।
DM ने जारी किया नया आदेश
पटना डीएम के नए आदेश के अनुसार, वर्ग 1 से 9वीं तक की कक्षाएं स्कूल खुलने के समय से सुबह 10.30 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। इसके बाद शाम 4 बजे तक इन वर्गों की कोई कक्षा नहीं लगेगी। इसी तरह 10वीं, 11वीं और 12वीं वर्ग तक की कक्षाएं स्कूल खुलने के समय से सुबह 11.30 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। इसके बाद शाम 4 बजे तक इन वर्गों की कोई कक्षा नहीं लगेगी।
केके पाठक का बड़ा फैसला, ड्रेस को लेकर सरकारी स्कूलों में बदल गया नियम
बता दें कि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में साफ कहा है कि स्कूल प्रबंधन अपने अनुसार सुबह स्कूल खुलने का समय तय करेंगे। परंतु, स्कूल के बंद होने का समय जिलाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया है।