यूक्रेन में फंसी पटना के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरसा गली इलाके निवासी मधुसूदन जायसवाल की बेटी शिवांगी कुमारी के परिवार वालों से पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी मिले। शिवांगी यूक्रेन के पूर्वी इलाके में फंसी है। यह युद्ध वाला क्षेत्र है और रूस से काफी पास है। शिवांगी समेत 500 बच्चे बंकर में छिपे हुए हैं।
परिवार से सुशील मोदी को सुनाई व्यथा
शिवांगी के परिवार ने सुशील मोदी को बताया कि उनकी बेटी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वह पांचवें साल की छात्रा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुमो ने मधुसूदन प्रसाद और उनकी पत्नी को हिम्मत रखने को कहा। शिवांगी से वीडियो कॉलिंग पर बात की है। शिवांगी ने सुशील मोदी को अपनी व्यथा बताई। सुशील ने कहा कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों को लाने का प्रयास कर रही है। अब तक जो छात्र आ रहे हैं, वे यूक्रेन के पश्चिमी इलाके के हैं, लेकिन शिवांगी पूर्वी क्षेत्र में फंसी है, अभी रेस्क्यू का काम नहीं चल रहा है। हम लोग सभी बच्चों को लाने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें : Gopalganj: यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे जिले के 5 छात्र, अब तक 8 की वापसी