बालू के अवैध उत्खन्न कराने वाले बिहटा के तत्कालीन अंचलाधिकारी (सीओ) के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने छापा मारा है। विजय कुमार के भोजपुर जिला स्थित पैतृक आवास, पटना के गोला रोड स्थित मकान में छापेमारी हुई है।
आय से अधिक संपत्ति का मामला
आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने तत्कालीन सीओ विजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आय से कितनी अधिक संपत्ति मिली है, उसका आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो सका है। ईओयू की टीम दोनों जगहों पर छापेमारी कर ही रही है।
4 दिन पहले खान एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक के घर पर पड़ा था छापा
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 21 फरवरी को खान एवं भू-तत्व विभाग के उप निदेशक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। विभागीय उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने आय से 70 प्रतिशत से अधिक संपत्ति अर्जित की है। आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक विभागीय उप निदेशक ने बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण कराकर अवैध संपत्ति अर्जित की है। उप निदेशक की 89,88,00 रुपए की अवैध संपत्ति का पता चला है। उससे पहले इसी विभाग के मंत्री जनक राम के ओएसडी के घर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों की संपत्ति मिली थी। टीम ने 26 नवंबर 2021 को मंत्री के आप्त सचिव मृत्युंजय कुमार के कई ठिकानों पर छापा मारकर 1.76 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की थी।
यह भी पढ़ें : बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र आज, पढ़ें इसका इतिहास