दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर चलाये जाने को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है। बिहार के विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाया जाने पर कहा कि चीन देश में घुस कर दो गांव बसा चुका है। जिस पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं आज देश में धर्म, जात-पात के नाम पर बुलडोजर चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी कई घंटो तक बुलडोजर चलाया जाता है।
उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी बौखला गई है
वहीं बीजेपी और आरएसस पर जम कर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसस की नीति देश में नफ़रत फैलाने की रहती है। उन्होंने कहा कि बोचहां में उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी बौखला गई है। उनसे जब पूछा गया कि उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी इसे सामान्य तरीके से बता रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि बोचहा का जो करंट का झटका है अच्छे अच्छों के होश उड़ा देगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और अन्य समस्याओं पर देश में कोई बातचीत नहीं हो रही है। अमित शाह के बिहार आगमन पर उन्होंने कहा कि अरे वे गृह मंत्री हैं आ रहे हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
Also Read : – योगी सरकार की घोषणा, बिना इजाजत कोई धार्मिक जुलूस नहीं