चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा सुनाए जाने के खिलाफ आज न्याय यात्रा निकाली जाएगी। राजधानी पटना में दोपहर डेढ़ बजे यात्रा को बड़े बेटे एवं हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव हरी झंडी दिखाएंगे।
हर जिले में घूमेगा रथ, सरकार का भ्रष्टाचार बताएगा
बिहार के हर जिले में यह न्याय रथ घूमेगा। छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप ने बताया कि बिहार के तमाम जिलों में परिषद के जिलाध्यक्ष के संचालन में रथ चलाया जाएगा। रथ बिहार के गांवों में जाकर प्रदेश से प्रखंडो में हो रहे घोटाला और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेगा। न्याय-रथ बताएगा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के कारण लालू को कैसे फंसाया गया। केंद्र व बिहार सरकार में किस-किस तरह के घोटाले हो रहे हैं। बता दें डोरंडा कोषागार से अवैध निवासी मामले में पिछले हफ्ते ही रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट ने लालू को पांच साल की सजा सुनाई है। इसके बाद छोटे बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वह हाईकोर्ट अपील करेंगे। वहीं, तेजप्रताप इसे सजा नहीं साजिश बताकर न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, विवेक सिंह बने विकास आयुक्त, भागलपुर-मुंगेर के कमिश्नर बदले