बिहार आर्ट थियेटर द्वारा आयोजित 108वीं अनिल कुमार मुखर्जी जयंती समारोह सह 33 वें पटना थियेटर फेस्टिवल का आगाज़ शनिवार 14 जनवरी 2024 को हुआ। समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के कला-संस्कृति व युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बिहार में जिस प्रकार खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। उसी प्रकार प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को भी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में कला और कलाकारों के उत्थान व विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र के उत्थान से रोजगार सृजन की संभावना भी है, जो हमारी पार्टी और हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है।
वहीं, भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पटना थिएटर फेस्टिवल का इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने सभी कलाकारों को बधाई भी दी। इस दौरान अनिल कुमार मुखर्जी शिखर सम्मान 2024 से राजेश राजा एवं अर्चना सोनी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन ने कहा कि 14 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत बिहार आर्ट थियेटर रेपर्टरी द्वारा प्रस्तुत एवं स्व. अनिल कुमार मुखर्जी द्वारा लिखित हिंदी नाटक “हम जीना चाहते हैं’ से हुआ। इस नाटक के निर्देशक हैं – सुमन कुमार।
कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने अनिल कमार मुखर्जी के संघर्ष एवं उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनिल दा ने अपना स्वार्थ छोड़कर जीवन भर राज्य में कलाकारों के भविष्य के लिए लड़ते रहे।
उद्घाटन समारोह में विधायक मुकेश रौशन, बिहार आर्ट थिएटर की उपाध्यक्ष सुष्मिता मुखर्जी, कमल नोपानी भी मौजूद रहे।