पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र हर्ष राज हत्याकांड के बाद बड़ा एक्शन लिया है। सभी छात्रों को 31 मई तक हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कुलपति के आदेशानुसार 31 मई को शाम 4 बजे तक अपने सामान सहित हॉस्टल खाली कर दें। 31 मई तक हॉस्टल खाली नहीं करने पर प्रशासन की मदद से हॉस्टल को खाली कराया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से केवल महिला छात्रावास में रह रही छात्रों को रियात दी गयी है।
भीषण गर्मी के कारण सीएम नीतीश ने लिया एक्शन… स्कूल बंद करने के दिए निर्देश
इधर, छात्र हर्ष राज हत्याकांड मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो, पटेल, जैक्शन, हथुआ आदि छात्रावासों में आरोपियों की पहचान के लिए सर्च अभियान चलाया गया। हॉस्टल के में गेट को ब्लॉक कर हर कमरे की जांच की गई। साथ ही सभी विद्यार्थियों का आईडी कार्ड भी जांचा गया। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध गिरफ्तार नहीं किया गया। न ही हथियार या कोई अन्य चीज बरामद हुई। इसके अलावा पुलिस द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में भी छापेमारी की जा रही है।
इधर, छात्र हर्ष की हत्या मामले में एसआइटी ने पांच आरोपियों के नाम व पता का सत्यापन करने के साथ ही कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट ले लिया है। अगर ये आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं तो कोर्ट में आगे की प्रक्रिया करते हुए पुलिस चार-पांच दिनों में इन पांचों की संपत्ति की कुर्की जब्ती कर लेगी।