पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (PUTA) की जनरल बॉडी मीटिंग बीएन कालेज के सेमिनार हॉल में संपन्न हुई। पीयू के कई विभागों एवं कालेजों में नियत समय पर दूसरे कार्यक्रम होने के बावजूद पुटा जीबी में भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए। जीबी में कई समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से सभी शिक्षकों ने वर्तमान पीयू कुलपति के शिक्षकों के प्रति निंदनीय व्यवहार एवं नकारात्मक मानसिकता की कड़ी आलोचना की।
पुटा के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रो. विभाष रंजन ने जानकारी दी है कि जीबी में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि अगर 30 नवंबर , 2023 बीएन कालेज के तीन शिक्षकों का रुका प्रमोशन और NPS का पूर्णरूपेण कार्यान्वयन (14% गवर्नमेंट कंट्रीब्यूशन के साथ ) नहीं हुआ तो एक दिसंबर को पीयू के सभी शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले जायेंगे तथा बाद में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
जीबी में अध्यक्ष प्रो अभय कुमार , उपाध्यक्ष प्रो शिव सागर प्रसाद, प्रो सरोज सिन्हा , डॉ शेफाली रॉय, डा डी एन सिन्हा (प्रभारी प्राचार्य) डा ज्योति चंद्रा, डॉ कीर्ति , डॉ रंजना , डा सुप्रिया कृष्णन, डा विजेता , डा वीरेंद्र, डॉ वाणी भूषण इत्यादि उपस्थित थे।