बिहार में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मेघगर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. आज से ही इसकी शुरुआत हो रही है. मौसम विभाग ने 23 फरवरी तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 21 फरवरी राज्य के पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त कर रहे है. इस दौरान दिन का तापमान घटेगा. वहीं रात्रि के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इधर, एनआइटी पटना के वास्तुकला और योजना विभाग और आइआइए बिहार चैप्टर के सहयोग से जलवायु परिवर्तन, सांस्कृतिक विरासत और सतत आवास पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ज्ञान भवन में समाप्त हुआ. कार्यक्रम में आयोजित परिचर्चा की रिपोर्टबिहार सरकार व केंद्र सरकार को भी सौंपी जायेगी. कार्यक्रम के आधार पर जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम का रोडमैप तैयार किया जायेगा और सरकार को सौंपा जायेगा. जाने-माने आर्किटेक्ट यतीन पांड्या ने कहा कि देशभर में जलवायु को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
खास कर इसमें कभी ज्यादा ठंड तो कभी ज्यादा गर्मी, बरसात भी एकाएक बढ़ जा रही है. कालांतर में यह 30-50 वर्षों में बदलाव देखने को मिल रहा था, अब यह 10-15 वर्ष में ही बदल रहा है. उन्होंने कहा कि रीजनल क्लाइमेट माॅडलिंग के अनुसार पटना के विभिन्न इलाकों में मार्च में तापमान न्यूनतम दो से अधिकतम छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. इंटर गर्वमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज की रिपोर्ट एआर-6 भी इस बात को पुख्ता कर रही है. इसमें यह बात साबित हुई है कि यहां तापमान बढ़ा है और आगामी दिनों में और बढ़ेगा.