रूपसपुर और खगौल पुलिस ने मिलकर लूटपाट और छिनतई की कई घटनाओं में शामिल कुख्यात कोढ़ा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर शनिवार रात बाइपास से इन अपराधियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम दीपेश कुमार, रवि कुमार और राजीव सिंह हैं। दीपेश और रवि बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा गांव के रहने वाले हैं, जबकि राजीव पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के रहने वाले हैं। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने ₹4,65,000 नकद, दो बाइक, चार मोबाइल फोन, चार मास्टर चाबियां और दो फर्जी सिम बरामद किए हैं।
पटना पश्चिम के एएसपी दीक्षा ने बताया कि यह गैंग दानापुर, रूपसपुर और खगौल इलाकों में लूटपाट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में डर पैदा कर रहा था। उन्होंने बताया कि 14 मई को इस गैंग ने रूपसपुर के लोहिया पथ में सेवानिवृत्त कर्मी से ₹5 लाख और खगौल के एक निवासी से ₹2 लाख छीन लिए थे। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने इस गैंग की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमन और एएसपी दीक्षा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करते हुए इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने रूपसपुर से छीनी गई ₹3,15,000 और खगौल से छीनी गई ₹1,50,000 नकद बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दीपेश, रवि और राजीव पर रूपसपुर, पत्रकार नगर और चौक थाना में मामले दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधी:
- दीपेश कुमार – नया टोला जुरावगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार
- रवि कुमार – नया टोला जुरावगंज थाना कोढ़ा जिला कटिहार
- राजीव सिंह – झांजीपाड़ा फाटापुकुर थाना राजगंज जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल
बरामद सामान:
- ₹4,65,000 नकद
- 2 बाइक
- 4 मोबाइल फोन
- 4 मास्टर चाबी
- 2 फर्जी सिम