पटना: मरीन ड्राइव पर मंगलवार को एक चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे गाड़ी बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी। यह हादसा आलमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। गाड़ी एक कुरियर कंपनी का निजी वाहन थी, जो पाटलिपुत्र से गायघाट की ओर जा रही थी। आग लगते ही गाड़ी में मौजूद ड्राइवर और सह चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। गाड़ी में लगी आग इतनी तेज थी कि पूरा वाहन कुछ ही देर में जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को अन्य वाहनों और सड़क पर फैलने से रोक लिया गया।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह तकनीकी खामी या शॉर्ट सर्किट का मामला हो सकता है।