पटना में जलजमाव को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को छुट्टी के दिन भी बुडको और नगर निगम के अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जलनिकासी की समस्या को तुरंत हल किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि विभाग में लापरवाही की कोई जगह नहीं है और सभी अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। जलजमाव वाले इलाकों में पानी निकालने के लिए सुपर सकर लगाकर जलनिकासी के आदेश दिए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि गंगा और पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई संप हाउस पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पाटलिपुत्र कॉलोनी, दुजरा आदि इलाकों में जलजमाव हो गया है। इसे देखते हुए गोसाईं टोला में 83 एचपी का अतिरिक्त मोटर पंप लगाया गया है। सैदपुर नाले का लेवल बढ़ने से राजेंद्र नगर के कुछ इलाकों में भी जलजमाव की शिकायतें आई हैं। इसे देखते हुए खनुआ नाले के पानी को हैवी मोटर से निकालकर पुनपुन नदी में ड्रेन आउट किया जा रहा है।
इस बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां सितंबर महीने तक के लिए रद्द कर दीं। उन्होंने निर्देश दिया कि पंप का समय पर संचालन सुनिश्चित हो और ड्रेनेज पंप की क्षमता आवश्यकता के अनुसार हो। नालों में जाम और ओवरफ्लो की समस्या न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही, नालों को अतिक्रमण मुक्त रखने और क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत के आदेश भी दिए गए।