पटना के लोगों के लिए बड़ी ख़ुशी सामने आई है। अब जल्दी ही उनका मेट्रो में सफ़र करने का सपना पूरा होगा। पटना मेट्रो के मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि स्टेशन के बीच का पहला टनल रविवार को तैयार हो गया। अब 20 मार्च को टीबीएम नंबर-1 डी-वॉल को तोड़ते हुए पानी की फुहारों के साथ बाहर निकलेगा।
मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि के बीच दो टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए दो टीबीएम से खुदाई की जा रही है। इन दोनों स्टेशनों के बीच 1494 मीटर का टनल बनना है। इसमें पहले टीबीएम ने टनल तैयार कर लिया है। दूसरे टीबीएम से 1100 मीटर का टनल तैयार कर लिया गया है।
इसके बाद लगभग 150 मीटर दूरी तय कर पुन विवि के प्रशासनिक भवन के समीप बने सॉफ्ट से पीएमसीएच के नीचे से होते हुए गांधी मैदान तक टनल की खुदाई शुरू करेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने में डेढ़ से दो माह का वक्त लगेगा। इसके समानांतर दूसरे टनल की खुदाई कर रहा दूसरा टीबीएम अप्रैल में अपना काम पूरा कर लेगा।
बता दें कि 7 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टनल की खुदाई का शुभारंभ किया था। मेट्रो के आवागमन के लिए सभी भूमिगत स्टेशनों के बीच अप-डाउन लाइन के लिए दो टनल का निर्माण होना है। इसी कारण जिस स्टेशन से भूमिगत लाइन के लिए टनल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। वहां पर बनने वाले सॉफ्ट से कुछ दिनों के अंतराल पर दो टीबीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि अप और डाउन लाइन के लिए दो टनल तैयार किया जा सके।