बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को पटना में BPSC कार्यालय के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी 70वीं पीटी परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं और “आर या पार” के मूड में नजर आ रहे हैं। BPSC कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए और गेट के पास सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। उन्होंने एक बड़ा बैनर भी गेट पर लटका दिया, जिसमें बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा अनुदेशक भर्ती में हो रही देरी का विरोध जताया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले गर्दनीबाग में धरना दे रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे। अब ये प्रदर्शन हाई कोर्ट और राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है। BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में कई बड़े राजनीतिक नेता उतर चुके हैं। हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में छात्रों से मुलाकात की थी। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज के प्रशांत किशोर ने भी खुलकर छात्रों का समर्थन किया। प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन किया था, जबकि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम और बिहार बंद का ऐलान किया था।
छात्र 70वीं पीटी परीक्षा के परिणाम में पारदर्शिता और परीक्षा प्रक्रिया की स्थगन की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि BPSC की परीक्षा में देरी और अनियमितताओं से उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है।