सीबीआई ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ. एहसान उल हक, उपप्राचार्य इम्तियाज और एक पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया. इन तीनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार देर रात पटना लाया गया और शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को चार जुलाई तक सीबीआई रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है.
सूत्रों के अनुसार सीबीआई इनसे किसी गुप्त स्थान पर अलग-अलग और फिर एक साथ पूछताछ कर रही है. पूछताछ का मुख्य फोकस है कि कैसे सवाल पत्र हजारीबाग पहुंचा और परीक्षा केंद्र तक ले जाया गया. गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले में 23 जून को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और जांच अपने हाथ में ले ली थी.
बता दें कि इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. जिन्हें पहले ही चार जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा जा चुका है. सीबीआई को शक है कि ये सभी आरोपी नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में किसी न किसी तरह से शामिल थे.
अदालत ने आदेश दिया है कि रिमांड पर लिए गए सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जाए और चार जुलाई को सुबह 11 बजे तक अदालत के सामने पेश किया जाए. सीबीआई की इस कार्रवाई से नीट पेपर लीक मामले में एक हलचल मची हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा.