कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत में उन्होंने पटना के प्रतिष्ठित बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और पार्टी की नीतियों को साझा किया। बापू सभागार में कार्यक्रम समाप्त करने के बाद राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम का दौरा किया, जो कांग्रेस पार्टी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन की मजबूती पर चर्चा की।
इसके बाद राहुल गांधी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे, जहां BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) के अभ्यर्थी अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके साथ धरना पर बैठे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।