बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा कि देश को राहुल गाँधी की जरुरत नहीं, बल्कि पीएम मोदी की आवश्यकता है और यही कारण है कि देश आज राहुल गाँधी पर नहीं बल्कि पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करता है।
सुशील मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जब 1 रुपये भेजती थी, तब मात्र 15 पैसे जनता तक पहुंचते थे। आज एनडीए सरकार किसानों-गरीबों के खाते में सीधे पैसे भेजती है। और इसीलिए अब देश राहुल गांधी की नहीं, पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करता है। सुशील मोदी ने आगे कहा कि बिहार में कांग्रेस न अपने विधायकों को एकजुट रख पा रही है, न उनका भविष्य सुरक्षित है। जो राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश की किसी सीट से कांग्रेस के जीतने की गारंटी नहीं दे सकते, वे किसानों को फसल खरीदने और 30 लाख युवाओं को नौकरी देने की गारंटी कैसे दे सकते हैं ?
राहुल गाँधी पर हमलावर हुए सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर में तीन हिंदी भाषी राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता राहुल गांधी की गारंटी को खारिज कर चुकी है। ‘जातीय जनगणना’ कराने का मुद्दा फेल हो गया है। मोदी ने कहा कि अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया, इसलिए उन्होंने जमानत जब्त होने के भय से फिर केरल के ‘मुस्लिम-बहुल वायनाड’ संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया। वहां भाकपा पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन तोड़ चुकी है।
सोनिया गाँधी को भी घेरते हुए सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखायी। उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनने का सुरक्षित रास्ता चुन लिया। हारने के डर से सहमी कांग्रेस की किसी भी गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं।