पटना: साइबर बदमाशों की गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं और लोग इनके शिकार बनते जा रहे हैं। इन ठगों का मुख्य तरीका लोगों को शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देना है। राजीव नगर के आकाशवाणी रोड निवासी श्रेया के पति बक्सी रजत प्रसाद को शातिरों ने व्हाट्सएप मैसेज कर शेयर में निवेश कर लाखों कमाने का प्रलोभन दिया। उक्त मैसेज वैनगार्ड कंपनी के सुनील सिंघानिया के नाम से भेजा गया था। इसके बाद, रजत को एलिस एप डाउनलोड करवा कर प्रशिक्षण दिया गया और श्रेया एवं उनके पति ने 22.55 लाख रुपये का निवेश कर दिया। परंतु, उनका पैसा ठगों ने हड़प लिया।
इसी प्रकार, भूतनाथ रोड निवासी अभिशांत सिन्हा से भी इसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर 6.40 लाख रुपये की ठगी की गई। बिहटा के श्रीरामपुर निवासी विशाल कुमार को ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 86 हजार रुपये ठग लिए गए।
अन्य ठगी के मामले
- जेल भेजने की धमकी देकर ठगी: गोपालपुर थाने के अब्दुलाहचक के रंजीत कुमार को शातिरों ने फोन कर उनके बेटे के पिस्टल के साथ पकड़े जाने की जानकारी दी और जेल भेजने की धमकी देकर 20 हजार रुपये ठग लिए।
- ऑनलाइन फूड खरीदारी में ठगी: मुसल्लहपुर के अशोक कुमार से ऑनलाइन फूड खरीदारी के दौरान 76,876 रुपये की ठगी की गई। साइबर सेल में शिकायत करने पर उनके 41 हजार रुपये होल्ड करा दिए गए हैं।
- क्रेडिट कार्ड और खाते से निकासी: मनेर के सैयद असरफ हसन के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर बदमाशों ने 99,021 रुपये का लेन-देन कर लिया, जबकि फतुहा के समसपुर निवासी मनमोहन के खाते से 97,223 रुपये निकाल लिए गए। कंकड़बाग अशोक नगर के कुंजल कुमार गुप्ता को वीडियो कॉल कर मोबाइल हैक कर लिया गया और उनके खाते से 54,800 रुपये की निकासी हो गई।
फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा ठगी
- रिटायर्ड जज का फर्जी अकाउंट: रूकनपुरा में रहने वाले एक सेवानिवृत्त जज का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया गया और उनके परिजनों व करीबियों को मैसेज कर ठगी का प्रयास किया गया।
- फर्जी डीएसपी अकाउंट: रिटायर्ड डीएसपी रामाकांत उपाध्याय का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर दारोगा अभय कंचन सिंह को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद, जम्मू-कश्मीर में तबादले की बात कह कर सामान देने के नाम पर 12 हजार रुपये ठग लिए गए।
पार्सल अपडेट के नाम पर ठगी
राजेंद्र नगर के आयुष कुमार और संजय कुमार से साइबर शातिरों ने 2.39 लाख रुपये ठग लिए। पार्सल का पता अपडेट करने के नाम पर दोनों को फोन कर लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही आयुष के खाते से 1.20 लाख और संजय के खाते से 1.19 लाख रुपये की निकासी हो गई। इस संबंध में दोनों नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।