दिल्ली से ट्रेन द्वारा पटना जंक्शन पहुंचे एक दर्जी मोहम्मद सरवर को 4 अज्ञात बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. बदमाशों ने अधिकारी बनकर उन्हें बेगूसराय पहुंचाने का झांसा दिया और गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद सुनियोजित तरीके से उन्हें लूट लिया गया.
बदमाशों का जाल
14 जून को मोहम्मद सरवर पटना जंक्शन पर उतरे. वह वहां से बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो रिक्शा की तलाश कर रहे थे. तभी एक युवक उनके पास आया और पूछा कि उन्हें कहां जाना है. सरवर ने बताया कि उन्हें बेगूसराय जाना है.
यह सुनते ही युवक ने उन्हें बताया कि पास में ही एक अधिकारी की गाड़ी खड़ी है जो उन्हें बेगूसराय छोड़ देगा, वो भी बिना किसी किराए के. सरवर इस झांसे में आ गए और गाड़ी में बैठ गए. गाड़ी में पहले से ही तीन अन्य युवक बैठे हुए थे.
मारपीट और लूट
मिलर हाईस्कूल के पास पहुंचते ही बदमाशों ने गाड़ी रोक दी. उन्होंने पिस्तौल दिखाकर सरवर को डराया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उनसे 5 हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड छीन लिया. बदमाशों ने उनका एटीएम कार्ड का पिन भी पूछ लिया और उनके खाते से 5.21 लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद उन्हें गाड़ी से उतारकर फरार हो गए.
पीड़ित की व्यथा
मोहम्मद सरवर किसी तरह पटना जंक्शन पहुंचे और वहां से अपने गांव चले गए. बाद में जब उन्होंने अपने बैंक खाते को चेक किया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से सारा पैसा गायब हो चुका है. ये सारे पैसे उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे. उनकी बेटी की शादी मात्र तीन महीने बाद होने वाली है.
शिकायत और जांच
21 जून को सरवर कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.