दीघा विधानसभा क्षेत्र की मजिस्ट्रेट कॉलोनी के गुरु सहाय लाल पथ, मौर्य पथ मुसहरी, खाजपुरा और नेपालीनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार से 11005 पोषण किट के वितरण की शुरुआत हुई। पहले दिन स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने स्लम बस्ती की गर्भवती महिलाओं और बच्चों के बीच 500 किट बांटे।
उन्होंने कहा कि शहरी के अलावा पटना के ग्रामीण इलाकों के कुपोषित बच्चों के बीच भी ऐसे किट बांटे जाएंगे। हर किट में चूड़ा-बादाम, दलिया, सोयाबीन, दूध पाउडर और सूखे मेवे के पैकेट रखे गए हैं। विधायक ने इस अनूठी पहल के लिए ओएनजीसी और अवंत फाउंडेशन का आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा।
मौके पर फाउंडेशन के समन्वयक रंजीत कुमार, कार्यक्रम संयोजक अरविंद शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीतम कुणाल, प्रवीण कुमार, करण सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। मालूम हो, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ओएनजीसी और अवंत फाउंडेशन द्वारा दीघा विधानसभा क्षेत्र में शिविर लगाकर 11005 लाभार्थियों के बीच पोषण किट बांटने की योजना है। इसका उद्देश्य कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निरोग बनाना है।