शनिवार,20 जनवरी को पटना के डीएम (जिलाधिकारी) व जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित प्रेरणा-सह-सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग के लगभग दो सौ पदाधिकारियों, डॉक्टरों ,कर्मियों आदि को सम्मानित किया तथा कहा कि पटना जिला के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित इन सभी लोगों द्वारा काफी अच्छा काम किया जा रहा है। इनके बेहतर प्रदर्शन के बदौलत पटना जिला हर मानक पर सर्वोच्च स्थान पर कायम है। इस कार्यक्रम में वर्ष 2023 में परिवार कल्याण-सह-स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, चिकित्सकों, आशा एवं ममता दीदियों, जीएनएम एवं एएनएम, अस्पताल प्रबंधकों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों, तकनीकी कर्मियों, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह् भी दिया गया।। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी आप लोगों ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप आप लोगों ने काफी अच्छा काम किया है। इस सबके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी एक टीम के रूप में काम करते हैं। जनता की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरें। उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करें। अपना विशेष व्यवहार प्रदर्शित कर धैर्य से काम करते हुए आम जन को संतुष्ट रखें, यही आज हम सबलोग संकल्प लें। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि आप सभी ने विशेष अवसरों यथा छठ महापर्व, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा सहित विधि-व्यवस्था संधारण के सभी अवसरों पर पूर्णतः मुस्तैद रहकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। यह प्रशंसा का विषय है।
इस अवसर पर डीएम सिंह ने कहा कि पिछले एक साल में जननी बाल सुरक्षा योजना में बैकलॉग को अभियान चलाकर लगभग खत्म कर दिया गया है। टेलीकंसल्टेशन, ई-संजीवनी, टीकाकरण सहित सभी क्षेत्रों में पटना जिला द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। आप ही लोगों के काम के बदौलत कोविड की विषम परिस्थिति में भी पटना जिला ने पूरे देश में कोविड टीकाकरण में आठवॉ स्थान प्राप्त किया था। प्रतिदिन एक लाख टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी पटना जिला पूरे राज्य में प्रथम था। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि यह सभी क्षण हम सबके लिए गौरव का पल था। आज के समय में भी मिशन इन्द्रधनुष एवं टेलीमेडिसिन में पटना जिला पूरे राज्य में प्रथम है। टेलीकंसल्टेशन में 4,26,459 मरीजों को सेवा प्रदान की गई। सघन मिशन इन्द्रधनुष (आईएमआई) के तृतीय चक्र (27 नवम्बर-02 दिसम्बर, 2023) में पटना जिला में सबसे अधिक लाभुक 30,318 थे जो पूरे राज्य में सर्वोच्च है। प्रति सत्र औसत 21.1 लाभुकों के साथ भी पटना ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। आप इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन करते रहें यही मेरी कामना है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए सरकार के निदेशों का सभी अनुपालन करें। इससे कार्य-संस्कृति सुदृढ़ होती है, आम जनता का संतुष्टि स्तर उच्च रहता है तथा प्रशासन की छवि अच्छी रहती है।