दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना बर्ड हिट के कारण हुई, जिसमें विमान का विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में 80 यात्री सवार थे। घटना के बाद पायलट ने तत्काल विमान को पटना एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया और सफलतापूर्वक इमरजेंसी लैंडिंग कराई। सभी यात्री सुरक्षित हैं, और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एयरलाइन की तकनीकी टीम ने विमान की स्थिति का आकलन करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि स्पाइसजेट का यह विमान दिल्ली से सुबह 7:03 बजे रवाना हुआ था और इसे 10:02 बजे शिलांग में लैंड करना था। लेकिन, उड़ान के दौरान पायलट को कॉकपिट की विंडस्क्रीन में दरार नजर आई। उस समय विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था। स्थिति को देखते हुए पायलट ने पटना के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पायलट ने तकनीकी समस्या को तुरंत भांप लिया और पास के पटना एयरपोर्ट पर विमान उतारने का फैसला किया। विमान की सुरक्षित और सामान्य लैंडिंग सुबह 9 बजे हुई।