पटना जंक्शन पर एक यात्री से जबरन वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में जीआरपी के थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने पश्चिम बंगाल के एक यात्री को हाजत में बंद कर 50 हजार रुपये की वसूली की।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित यात्री सोमनाथ नाइया एक अगस्त को हावड़ा जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन पर पहुंचा था। इसी दौरान जीआरपी के सिपाही कृष्ण कुमार ठाकुर ने उसे संदिग्ध मानते हुए थाने ले गया और हाजत में बंद कर दिया।
ठाकुर ने सोमनाथ को जेल भेजने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। सोमनाथ ने पहले 20 हजार रुपये दिए और बाद में थानेदार पंकज कुमार के कहने पर 19 हजार रुपये और दिए। इसके बाद उसे छोड़ा गया।
पीड़ित ने चार अगस्त को रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर की गई जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से वसूली का मामला साबित हुआ।
इस मामले में थानेदार पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। दारोगा राकेश कुमार, रामचंद्र राम, एएसआई संजय कुमार और सिपाही कृष्ण कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, पटना जंक्शन के मेस संचालक रवि को भी इस मामले में नामजद किया गया है।