पटना जिले के बख्तियारपुर में पुलिस ने ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने झारखंड के गोड्डा जिले के युवक विकास कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर 83 हजार रुपए ठग लिए थे।
नौकरी का झांसा देकर की ठगी
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों ने विकास को एक कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा कर बख्तियारपुर बुलाया था। रेलवे स्टेशन से उसे कंपनी के मालिक से मिलवाने का बहाना बनाकर एक गांव ले जाया गया। वहां उसका आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई अकाउंट का पासवर्ड ले लिया। इसके बाद आरोपियों ने युवक के खाते से 83 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।
आरोपियों ने विकास को आश्वासन दिया था कि सभी दस्तावेज और नौकरी से संबंधित कागजात उसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिए जाएंगे। जब लंबे समय तक कोई दस्तावेज नहीं मिले, तो विकास ने 18 जनवरी को बख्तियारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के आधार पर पुलिस ने बख्तियारपुर और सालिमपुर थाना क्षेत्र से चार आरोपियों सूरज कुमार उर्फ भजन कुमार, विकास कुमार, मोनू कुमार और पुलिस राय को गिरफ्तार किया।
चोरी की बाइक भी बरामद
पुलिस ने दियारा इलाके से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। एसडीपीओ ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि, इस वारदात में दो और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।