पटना नगर निगम द्वारा वोटरों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इंडियन वोटर लीग (आइवीएल) का फाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस आयोजन का समापन मतदान करने की शपथ के साथ होगा। फाइनल मैच के दौरान कलाकार बिहार के लोकगीत और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। अब तक इंडियन वोटर लीग में दीघा स्थित मरीन ड्राइव के पास 90 मैच खेले जा चुके हैं. इसकी शुरुआत 10 मई को की गई थी
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने वोटरों को जागरूक करने के लिए 10 मई से इंडियन वोटर लीग की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत 75 वार्डों के साथ विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों और अतिथियों द्वारा वोट करने को लेकर जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।
मैच स्थल पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां लोग सेल्फी लेते हुए मतदान करने का संकल्प ले रहे हैं। पटना नगर निगम के इस अनूठे प्रयास का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है।