पटना एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो सकती हैं. इसकी बड़ी वजह है यहां बन रहा नया टर्मिनल भवन. माना जा रहा है कि इस नए टर्मिनल के बनने के बाद पटना एयरपोर्ट से सीधे तौर पर नेपाल के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सकती है. इतना ही नहीं, जापान, वियतनाम, म्यांमार और थाईलैंड जैसे देशों के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. इन देशों से बड़ी संख्या में बौद्ध पर्यटक बोधगया आते हैं, लिहाजा पटना एयरपोर्ट से इन देशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलना तय है.
24.5 साल बाद फिर से गूंज उठेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शोर
गौरतलब है कि साल 1999 में एक विमान अपहरण की घटना के बाद से पटना एयरपोर्ट से कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं भर रही है. 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के दिल्ली-काठमांडू विमान के अपहरण के बाद से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद पड़ी हुई है. लिहाजा बीते करीब ढाई दशक से पटना एयरपोर्ट केवल नाम का ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना हुआ था. लेकिन अब उम्मीद जगी है कि नए टर्मिनल भवन के बनने के साथ ही यहां से फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी.
नए टर्मिनल भवन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं
नए टर्मिनल भवन में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जरूरी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी. इसमें खासतौर से इमीग्रेशन और कस्टम विभाग के लिए अलग से काउंटर बनाए जा रहे हैं. ये काउंटर दोनों ही मंजिलों पर बनाए जाएंगे, साथ ही इन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी अलग से बैठने की जगह होगी. इसके अलावा विमानों की पार्किंग क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. छह नई पार्किंग बे और पांच एयरोब्रिज बनाए जा रहे हैं. इससे फ्लाइट ऑपरेशन की क्षमता भी काफी बढ़ जाएगी. फिलहाल यहां 50 जोड़ी फ्लाइट का ही ऑपरेशन हो पाता है, लेकिन नए टर्मिनल के बनने के बाद यह क्षमता बढ़कर 150 जोड़ी फ्लाइट तक हो सकती है.
न सिर्फ सुविधाओं से भरपूर बल्कि खूबसूरत भी होगा नया टर्मिनल
यह नया टर्मिनल भवन न सिर्फ सुविधाओं से भरपूर होगा बल्कि देखने में भी काफी आकर्षक होगा. इसका आकार मौजूदा टर्मिनल भवन से सात गुना ज्यादा बड़ा है. यह करीब 65 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है और सालाना 80 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है. वहीं मौजूदा टर्मिनल की क्षमता सिर्फ 25 लाख यात्री सालाना ही है. नए टर्मिनल भवन में ऊपरी फ्लोर तक जाने के लिए रैंप भी बनाए जा रहे हैं. साथ ही साथ पूरे टर्मिनल के सौंदर्यीकरण पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. जिससे यह पूरे पूर्वोत्तर भारत का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट बनकर उभरेगा.
पटना एयरपोर्ट पर बन रहा यह नया टर्मिनल भवन बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इससे न सिर्फ पटना एयरपोर्ट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित होगा बल्कि इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.