बिहार के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की मुश्किल बरकरार है। आईपीएस लोढ़ा पर वेबसीरिज के जरिए ब्लैकमनी को व्हाइट मनी में बदलने का आरोप लगा है। मगध क्षेत्र के आईजी रहे अमित लोढ़ा पर विशेष निगरानी इकाई ने केस दर्ज किया था। इसी मामले को रद्द कराने के लिए आईपीएस अमित लोढ़ा ने पटना हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था। लेकिन कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली है।
भ्रष्टाचार का है मामला
अमित लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण निरोध अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसमें आरोप है कि अमित लोढ़ा ने वेब सीरीज और फिल्म कंपनियों के माध्यम से अपनी काली कमाई को सफेद किया है। आरोप है कि अमित लोढ़ा ने फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर लाखों रुपए अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराए। इसमें उनकी कोशिश यह थी कि इस रकम को वेब सीरीज बनाने की एवज में मिले पैसे दिखाया जा सके।
हाई कोर्ट ने नहीं दी राहत
भ्रष्टाचार के मामले में फंसे आईपीएस अमित लोढ़ा को पटना हाई कोर्ट से उम्मीद थी। लेकिन गुरुवार को मामले पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने अमित लोढ़ा के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने से इनकार कर दिया।