पटना में जेपी गंगा पथ के विस्तार की योजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत जेपी गंगा पथ को पूरब में मोकामा के राजेंद्र सेतु और पश्चिम में आरा के बबुरा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु तक जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे इस मार्ग की कुल लंबाई 146.5 किलोमीटर हो जाएगी।
मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा
15 अगस्त को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा और आरा तक सड़क के विस्तार की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद अब इस परियोजना पर नए डिज़ाइन के साथ काम शुरू किया जाएगा। दीदारगंज से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक 87 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड और दीघा से कोइलवर तक 36 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के साथ-साथ बांध पर सड़क बनाने की योजना है।
40 हजार करोड़ रुपये का भारी खर्च
इस परियोजना पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस नए सड़क के निर्माण से यात्रियों को गंगा और सोन नदियों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा, साथ ही पटना शहर के बीच से गुजरने वाले वाहनों का दबाव भी कम होगा।
एलिवेटेड रोड और नए पुल का निर्माण
एलिवेटेड रोड के साथ-साथ आरा को जोड़ने के लिए सोन नदी पर नए पुल बनाए जाएंगे, जिससे यात्रा और सुगम हो जाएगी। दीदारगंज से मोकामा तक 87 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड और दीघा से कोइलवर तक 36 किलोमीटर लंबी सड़क में से 12.5 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड रोड होगा, जबकि 23 किलोमीटर का हिस्सा बांध पर बनेगा।
मौजूदा निर्माण की स्थिति
इस समय दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है, जिसमें से 15.5 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। दिसंबर तक दीदारगंज तक का यह मार्ग तैयार हो जाएगा, जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
सरकारी निर्णय पर निर्भर
बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी कपिल अशोक के अनुसार, जेपी गंगा पथ के विस्तार को लेकर सरकार का अंतिम निर्णय लिया जाना है। पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्णय होने पर ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।