पटना के परसाबाजार थाना क्षेत्र के छतना गांव में पिछले 16 दिनों में दहशत का माहौल है। इलाके में एक नहीं बल्कि तीन घरों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। पुलिस की नाक के नीचे हुई इन वारदातों को अंजाम देने वाले “कच्छा बनियान गिरोह” के नाम से कुख्यात हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह गांव से दूर बनाए गए नए मकानों को ही अपना शिकार बनाता है।
हालिया घटना 18 जुलाई की रात की है। गिरोह ने शिवम कुमार पंडित के घर धावा बोला और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। दबंगई इतनी थी कि उन्होंने शिवम जी के 3 साल के मासूम बेटे को भी नहीं बख्शा और उसके गले पर धारदार हथियार रख दिया। इसके बाद बेखौफ होकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, अनाज और कपड़े समेत लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली।
इस वारदात से पहले भी गिरोह ने 3 जुलाई को चिपुरा और 7 जुलाई को मनोहरपुर कछुआरा में जदयू पटना के उपाध्यक्ष के घर को लूटा था। दोनों ही घटनाओं में भी यही तरीका अपनाया गया था। लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और खोजी कुत्तों की मदद भी ली। लेकिन अभी तक गिरोह के किसी भी सदस्य का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं दूसरी तरफ शिवम कुमार पंडित जैसे पीड़ित परिवार पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।