बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अभी शुरू नहीं हो सकेगा। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 1413 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। लेकिन जमीन अधिग्रहण और अन्य औपचारिकताओं में अभी कम से कम तीन महीने का समय लगेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए पहले से चिन्हित 108 एकड़ जमीन के अलावा अतिरिक्त आठ एकड़ जमीन की मांग की है। इस अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण में ही दो महीने का समय लग जाएगा। इसके बाद मुआवजे का निर्धारण, नोटिफिकेशन जारी करने और मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
सरकार ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और अक्टूबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नवंबर अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। इस परियोजना को पूरा होने में लगभग तीन साल का समय लगेगा।
वर्तमान में बिहटा एयरपोर्ट के लिए चिन्हित 108 एकड़ जमीन पर सात करोड़ की लागत से चार किलोमीटर लंबी चारदीवारी का निर्माण किया जा चुका है।