बिहार में वाराणसी से हावड़ा तक बनने वाले हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। राज्य के पटना, जहानाबाद, गया, भोजपुर और बक्सर जिलों में जमीन का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। पटना में इस कॉरिडोर के लिए स्टेशन की जगह भी लगभग तय हो गई है।
पटना में बनने वाले स्टेशन के लिए दानापुर अंचल के भुसौला मौजा में करीब 37 एकड़ जमीन की पहचान की गई है. यह जगह एम्स गोलंबर से लगभग 750 मीटर की दूरी पर स्थित है। जल्द ही इस संबंध में किसानों के साथ बैठक की जाएगी और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के निर्माण से बिहार में यातायात की सुविधा में काफी सुधार होगा. साथ ही इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. हालांकि, जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों के विरोध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
यह कॉरिडोर वाराणसी से होकर पटना, गया, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते हावड़ा तक जाएगा. इस पर चलने वाली ट्रेनें 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेंगी. कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटेड होगा।