सीबीआई ने नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले की जांच में तेजी लाते हुए हजारीबाग से गिरफ्तार तीन आरोपियों को पटना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन शामिल हैं। सीबीआई को प्राप्त पुख्ता सबूतों के आधार पर आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, प्रिंसिपल एहसानुल हक पर आरोप है कि उनके स्कूल का उपयोग परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मुहैया कराने और उत्तर रटवाने के लिए किया गया था। सीबीआई इस संबंध में अन्य संभावित आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी जांच कर रही है।
इसी मामले में सीबीआई ने पटना से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें मनीष प्रकाश और आशुतोष शामिल हैं। इन आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने ही पटना में वह कमरा बुक कराया था, जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मुहैया कराए गए थे।
सीबीआई की जांच में यह भी सामने आया है कि प्रश्न पत्र ओएसिस स्कूल से एक इ-रिक्शा चालक के माध्यम से पटना पहुंचाए गए थे। सीबीआई ने इस इ-रिक्शा चालक मनोज कुमार को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। सीबीआई का मानना है कि इस मामले में अभी कई अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एजेंसी इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और सभी दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ है।