बारिश के साइड इफेक्ट्स अब हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहे हैं। पटना में विमान सेवा शनिवार, 29 जून को चरमराई दिखी। क्योंकि कम विजिबिलिटी के कारण विमानों के उतरने में परेशानी हुई। तीन विमानों को तो वाराणसी के लिए डाइवर्ट करना पड़ा। जबकि चेन्नई से पटना आने वाले विमान को हवा में 26 चक्कर लगाने पड़े। हालात रांची से पटना आ रहे विमान की भी पतली ही रही। रांची से पटना आने वाले विमान को 17 चक्कर लगाने के बाद क्लियर रनवे मिला।
आपको बता दें कि 29 जून, शनिवार को दोपहर में लगभग घंटे भर तेज बारिश हुई। इसी बारिश के कारण पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाले विमानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आस पास के इलाकों में बारिश के कारण पटना एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी रही। इस कारण पटना आने वाले विमान लैंड नहीं कर पा रहे थे।
इस दौरान एयर इंडिया के दो विमानों को पटना से वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। खराब मौसम के चलते कुल तीन फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट की गई। हालांकि बाद में जब मौसम साफ हुआ तो सभी विमान पटना एयरपोर्ट आए। लेकिन इसमें सवार लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी क्योंकि उनकी फ्लाइट लेट होती गई।